इंदौर। एक बच्चे की खरीद-फरोख्त के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों बड़ी कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इस पूरे ही मामले में एक आरोपी और पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस ने बुधवार को मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया है, जो परदेसी पुरा क्षेत्र में रहता है और वहीं से मेडिकल संचालित भी करता है.
बच्चा खरीद-फरोख्त मामले में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी - Eight accused arrested
पुलिस ने बुधवार को मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया है, जिसका हाथ एक बच्चे की खरीद-फरोख्त में हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और पुलिस का दावा है कि पूछताछ में कई सुराग निकलकर सामने आएंगे. पढ़िए पूरी खबर....
बच्ची खरीद फ़रोख्त मामले में आठ आरोपी गिफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी का बच्चे की खरीद फरोख्त में हाथ है. उससे पूछताछ की जा रही है. महिला थाना सब इंस्पेक्टर रुपाली भदौरिया का कहना है कि जल्द ही इस मामले में दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
इस मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच व महिला पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर रही है और कई लोगों को चिन्हित करते हुए उनको पकड़ भी रही है. अब तक पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.