इंदौर। आज देशभर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है. देर रात शहर काजी ने ईद का चांद देखने की घोषणा की, जिसके बाद मुस्लिम समाज में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं इंदौर के प्रमुख बाजार देर रात तक खुले रहे, जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर खरीदारी की.
प्रदेशभर में ईद का जश्न, शहर के प्रसिद्ध बाजारों में लोगों ने उठाया सेवईयों का लुत्फ - ईद पर बाजारों में रौनक
ईद के मौके पर शहर के बाजार देर रात तक खुले रहे. मुस्लिम समाज के लोगों ने देर रात तक खरीदारी की.
![प्रदेशभर में ईद का जश्न, शहर के प्रसिद्ध बाजारों में लोगों ने उठाया सेवईयों का लुत्फ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3474593-thumbnail-3x2-indore.jpg)
प्रदेशभर में ईद का जश्न
प्रदेशभर में ईद का जश्न
सबसे अधिक रौनक शहर के मुंबई बाजार, खजराना बाजार और चंदननगर क्षेत्र में देखने को मिली. यहां शाम होते ही मुस्लिम समाज के लोग अपनी जरूरतों का सामान खरीदने पहुंचने लग गए. वहीं बाजारों में भी दुकानदारों ने काफी सजावट की हुई थी. वहीं ईद में मीठी सिवईयों का बहुत महत्व है. इस मौके पर लोगों ने बाजारों में बनी सेवईयों का लुत्फ उठाया.