इंदौर।इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक में एक मिनी ट्रक पीछे से घुस गया. इस कारण ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की. अल सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक में आइसर वाहन के ड्राइवर फरहान की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक ड्राइवर यूपी का था :बता दें कि फरहान उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह गाड़ी चला रहा था. लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को केबिन काटकर बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया.