मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता में नंबर वन शहर अब जल्द बनेगा प्लास्टिक फ्री, निगम ने तैयारियां की शुरू

इंदौर में पॉलीथिन बैग और डिस्पोजल की खरीदी बिक्री पर नगर निगम ने प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में भी पॉलीथिन के इस्तेमाल पर बैन कर दिया गया है.

स्वच्छता में नंबर वन शहर बनेगा प्लास्टिक फ्री

By

Published : Oct 1, 2019, 10:59 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:08 PM IST

इंदौर। स्वच्छता में नंबर वन शहर ने एक और नया इतिहास रच दिया है. वहीं इंदौर को अब देश का सबसे पहला प्लास्टिक फ्री शहर बनने का प्रयास किया जा रहा है. आने वाले परिषद सम्मेलन में इंदौर को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त कराने के लिए प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है. प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के बाद इसका उपयोग करने पर भारी जुर्माने का प्रावधान भी किया जाएगा. जिससे शहर को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से फ्री बनाया जा सके.

स्वच्छता में नंबर वन शहर बनेगा प्लास्टिक फ्री

शहर का प्राणी संग्रहालय बना पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री

स्वच्छता में अपने झंडे गाड़ चूका इंदौर शहर अब प्लास्टिक के इस्तेमाल को काम करने के लिए नए प्रयास कर रहा है. जिसके तहत जहां एक और पॉलीथिन बैग और डिस्पोजल की खरीदी बिक्री पर नगर निगम ने प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं शहर के कई शासकीय कार्यालयों में भी नगर निगम की अपील पर प्लास्टिक को बॉटल को बंद पर तांबे के लोटों का चलन शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में भी पॉलीथिन के प्रयोग को प्रतिबंधित कर दिया है. इसके साथ ही चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों को प्रवेश के पहले एक चैकिंग पॉइंट से होकर गुजरना होगा जिसमें उनके बैग्स और जेब की तलाशी ली जाएगी. ताकि किसी भी तरह का गुटखा और पान मसाला चिड़ियाघर में ना जा सके. वहीं चिड़ियाघर में पानी की बॉटल ले जाने के पहले दर्शकों को स्टीकर लगवाना होगा. स्टीकर का 10 रूपये शुल्क भी जमा करना होगा, जो दर्शकों के लौटने पर बॉटल दिखने पर वापस कर दी जाएगी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details