इंदौर। देश के आम बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़ का प्रावधान किया गया है. बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को लेकर कई नवाचार करने की बात कही गई है. जिसे शिक्षाविद एक बड़ा बदलाव मान रहे हैं.
आम बजट का शिक्षाविदों ने किया स्वागत, कहा- सरकार ने उठाया सराहनीय कदम
शिक्षाविदों ने आम बजट का स्वागत किया है. आम बजट में किए शिक्षा के क्षेत्र के लिए किए गए 99 हजार तीन सौ करोड़ का प्रावधान किया गया है. डीएवीवी की कुलपति प्रोफेसर रेणु जैन ने बजट को आने वाले दिनों में शिक्षा के लिए कारगर बताया है.
शिक्षा को लेकर सरकार द्वारा तैयार किए गए बजट पर शिक्षाविदों की राय है कि, सरकार द्वारा जो कौशल विकास को लेकर योजनाएं तैयार की गई हैं वो आने वाले दिनों में कारगर साबित होंगी. मौजूदा वक्त में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की बहुत अधिक आवश्यकता है. शिक्षा से ही ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षा और गरीबी को दूर किया जा सकता है
वहीं बजट में कौशल विकास को लेकर जो योजना तैयार की गई है, उससे शिक्षा और कार्य कुशलता में वृद्धि होगी. शिक्षा नीति को लेकर आने वाले समय में छात्रों को लेकर बहुत अधिक फायदा होगा.