इंदौर। कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के कारण दुनिया भर में मंहगाई बढ़ी, हलांकि जब वैक्सीन आई तो हालत कुछ सामान्य हुए. लेकिन दुनिया के बड़े खाद्य तेल उत्पादक देशों की हड़ताल ने भारत के बाजार को मंहगा कर दिया है. हड़ताल के कारण अर्जेंटीना और इंडोनेशिया जैसे बड़े तेल उत्पादक देशों ने खाद्य तेलों पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है, लिहाजा विदेश हड़ताल से अब देशी बाजार के साथ-साथ रसोई का बजट भी बिगड़ गया है.
अर्जेंटीना और इंडोनेशिया ने बढ़ाई एक्सपोर्ट ड्यूटी
तेल उत्पादक देश अर्जेंटीना और इंडोनेशिया में तेल उत्पादक कंपनियों की हड़ताल जारी है, जिस कारण इन देशों ने तेलों के निर्यात पर 15% तक एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है, लिहाजा भारत बाजारों में तेल के दाम लगभग दोगुने हो गए हैं.
दोगुनी हो गई कीमत
इन दिनों बाजार में तेल की कीमत 128 से 130 प्रति लीटर रुपये है, जो कोरोना से पहले महज 50 से 80 रुपये प्रति लीटर था. यानी बीते 9 महीने में तेल के दामों में 60 से 70 रुयये की बढ़ोतरी आई है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है की खाद्य तेल के दाम लगभग दो गुने हो गए हैं.
इंदौर में तेल भाव
- सादा मूंगफली तेल 1430 से 1450 रुपये प्रति 10 लीटर
- सोयाबीन रिफाइंड तेल 1115 से 1120 रुपये प्रति 10 लीटर
- सोयाबीन प्योर 4550 से 4600 रुपये प्रति 10 लीटर
- सोयाबीन सॉल्वेंट 1030 से 1035 रुपये प्रति 10 लीटर
- पाम तेल 1132 रुपए से 1135 रुपये प्रति 10 लीटर
पहले की तुलना में आधी खरीदी