मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छ्ता सर्वेक्षण के बाद 'जीवन सुगमता सूचकांक' सर्वे हुआ शुरू, क्या यहां भी बाजी मारेगा इंदौर

देश की स्मार्ट सिटी सहित 114 शहरों में केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय के द्वारा जीवन सुगमता सूचकांक का सर्वे शुरू कराया गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद शुरू हुआ यह सर्वे रहने के लिए शहर की स्थिति उजागर करेगा. इंदौर में भी इस सर्वे की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

ease of living survey start in indore
जीवन सुगमता सूचकांक सर्वे हुआ शुरू

By

Published : Feb 3, 2020, 8:08 AM IST

इंदौर। शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण का सर्वे समाप्त होने के बाद अब जीवन सुगमता सूचकांक का सर्वे शुरू हुआ है. 1 फरवरी से शुरू हुए इस सर्वे में 24 प्रश्न रखे गए हैं, जिसमें महिला सुरक्षा से लेकर ट्रांसपोर्ट और बिजली विभाग तक के प्रश्न शामिल हैं. सर्वे में फिलहाल इंदौर आठवें नंबर पर है, लेकिन नंबर एक पर आने के लिए नगर निगम ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. सर्वे के लिए सर्वेक्षण टीम शहर में आएगी, जो लोगों से सीधे बात करेगी.

जीवन सुगमता सूचकांक सर्वे हुआ शुरू

सर्वे के लिए शहर में जागरूकता के लिए नगर निगम एनजीओ के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक और तरह-तरह के जागरूकता अभियान भी शुरू करने जा रहा है. सफाई में तीन बार से नंबर वन शहर को लेकर अधिकारियों की उम्मीद है कि इस बार जीवन सुगमता सूचकांक के सर्वे में भी इंदौर नंबर वन आएगा.

ये सर्वे दूसरी बार हो रहा है. पहली बार 2018 में पुणे शुद्ध हवा, पानी, सुरक्षा, शहर की बुनियादी सुविधाओं के आधार पर नंबर एक पर आया था और इसी आधार पर इंदौर आठवें स्थान पर था. इसके परिणाम स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ ही मार्च-अप्रैल में आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details