इंदौर। शहर की पुलिस ने मुबंई के मोस्ट वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने महाराष्ट्र के नगर निगम के उप सभापति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. इंदौर पुलिस ने महाराष्ट्र के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है और इसकी सूचना महाराष्ट्र पुलिस को दी है.
महाराष्ट्र के वांटेड आरोपी को द्वारकापुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार - महाराष्ट्र पुलिस के वांटेड आरोपी को इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस ने महाराष्ट्र के नगर निगम के उप सभापति की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. इंदौर पुलिस ने इसकी जानकारी महाराष्ट्र पुलिस को भी दे दी है, जिसके बाद वो उसे पकड़ कर ले जाएंगे.
![महाराष्ट्र के वांटेड आरोपी को द्वारकापुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार Dwarikpuri police of Indore arrested the wanted accused of Maharashtra Police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7899395-768-7899395-1593927533368.jpg)
इस वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को महाराष्ट्र पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, अब 6वें आरोपी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस दौरान द्वारकापुरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा है. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने महाराष्ट्र में उप सभापति नगर निगम की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और वहां से फरार चल रहा था.
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जब महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया तो घटना सही निकली. जिसके बाद अब महाराष्ट्र पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए इंदौर पहुंचेगी, पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू बरामद किया है.