इंदौर।चुनाव संपन्न हो जाने के बाद एक बार फिर इंदौर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में नन्दलालापुरा में पुराना मकान के कुछ हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई की गई. खतरनाक छज्जे को गिरा दिया गया. मकान के पास ही एक दुकान बनी है, जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. नगर निगम के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने अलसुबह पहुंचकर उसे भी तोड़ने का प्रयास किया. जब महिलाओं ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई.
दुकान का हिस्सा भी तोड़ दिया :मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि बारिश के दिनों में इंदौर नगर निगम के द्वारा खतरनाक मकानों की सूची राजवाड़ा व आसपास के क्षेत्रों के लिए निकाली जाती है. पिछले दिनों नन्दलालापुरा क्षेत्र का एक मकान भी उस सूची में शामिल था. मकान का जो भी खतरनाक हिस्सा था, उसे नगर निगम की रिमूवल की टीम ने कार्रवाई कर गिरा दिया. लेकिन पास में एक दुकान जो कि खतरनाक मकानों की सूची में शामिल नहीं थी, उसका भी कुछ हिस्सा तोड़ दिया गया. हालांकि दुकान को किसी तरह की कोई हानि नहीं पहुंचाई गई.