मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान पोकलेन मशीन पर गिरा बिल्डिंग का हिस्सा, बाल- बाल बची चालक की जान - Pokemon machine

इंदौर के सर्वानंद नगर में अवैध निर्माण को तोड़ने के दौरान एक हादसा होने से बच गया. नगर निगन का पोकलेन मशीन बिल्डिंग को गिराने का काम कर रही थी. उसी दौरान बिल्डिंग का एक हिस्सा पोकलेन मशीन पर आकर गिरा गया.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/madhya-pradesh-nle/finalout/31-August-2019/4300748_ind.mp4

By

Published : Aug 31, 2019, 10:36 PM IST

इंदौर। शहर के सर्वानंद नगर में अवैध रूप से बने हॉस्टल को तोड़ने की कार्रवाई की गई. इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बता दें की कार्रवाई के दौरान निगर का पोकलेन मशीन बिल्डिंग को गिराने का काम कर रहा था. इस दौरान बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा पोकलेन मशीन पर आकर गिरा. हालांकि इस घटना में किसी भी निगम कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई.

अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान टला बड़ा हादसा
बता दें कि नगर निगम को सर्वानंद नगर के रहवासियों ने कुछ दिनों पहले इलाके में अवैध हॉस्टल संचालित करने होने की शिकायत की थी. जिसके बाद नगर निगम जब इलाके में बन रहे भवनों की जांच करने पहुंचा तो 20 से अधिक अवैध रूप से बने हुए हॉस्टल सामने आए थे.
अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान टला बड़ा हादसा

नगर निगम की टीम इससे पहले 3 हॉस्टलों को तोड़ा चुकी है और आज एक और हॉस्टल जमींदोज करने की कार्रवाई की गई. इसी दौरान बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा पोकलेन मशीन पर आकर गिर गया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. हालांकि हादसे में किसी निगम कर्मचारी चोट नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details