मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Video: पंजाब पुलिस के ASI को कार चालक ने रौंदा, 5 मीटर तक घसीटा. चेकिंग के लिए कार रोकना पड़ा भारी - पटियाला

पंजाब के पटियाला में चेकिंग के दौरान एक ASI पर कार चढ़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार रोकने की कोशिश कर रहे पुलिस अधिकारी को ड्राइवर ने टक्कर मारी और 5 मीटर तक घसीटा. (road rash)

चेकिंग के दौरान कार रोकने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मी पर ड्राइवर ने चढ़ाई कार,
चेकिंग के दौरान कार रोकने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मी पर ड्राइवर ने चढ़ाई कार,

By

Published : Aug 14, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 6:52 PM IST

पटियाला। पंजाब के पटियाला से फिर से एक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पुलिस की तरफ से जारी किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसकर्मी कार को रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन कार ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और पुलिसकर्मी को टक्कर मारते हुए कार आगे निकल गई. ये वीडियो पटियाला के मॉडल टाउन इलाके का बताया जा रहा है. (road rash)

चेकिंग के दौरान कार रोकने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मी पर ड्राइवर ने चढ़ाई कार

पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर हुआ फरार

बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर ने पहले सिक्योरिटी चेक पर जांच के लिए कार नहीं रोकी, पुलिसकर्मी सुबा सिंह ने जब कार रोकने की कोशिश की तो कार का ड्राइवर पुलिसकर्मी को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का इलाज किया जा रहा है. पुलिस की तरफ से बताया गया है कि कार की पहचान कर ली गई है, फिलहाल आगे की जांच की जा रही है. (road rash)

Independence Day 2021: स्वतंत्रता की रघु'वीर' कहानी, आजादी के 75 साल बीते, इनके लिए देश सेवा आज भी सर्वोपरि

पिछले साल भी सामने आई थी ऐसी घटना

पिछले साल पंजाब के जालंधर से भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जब कोरोना कर्फ्यू के दौरान चेकिंग प्वॉइंट पर एक पुलिसकर्मी ने कार को रोका था लेकिन कार के ड्राइवर ने कार रोकने की बजाए भगाना शुरू कर दी थी. इस दौरान पुलिसकर्मी कार के बोनट पर लटक गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, अब पंजाब से फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. (road rash)

Last Updated : Aug 14, 2021, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details