इंदौर। शहर पुलिस लगातार डुप्लीकेट सामान व मिलावटी सामान बेचने वाले पर कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में एमजी रोड पुलिस ने क्षेत्र में मौजूद जेल रोड पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में वहां पर विभिन्न कंपनियों की डुप्लीकेट घड़ी मिली जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. वहीं पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा.
इंदौर की पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर देर रात छापेमारी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में मौजूद लकी टाइम और जय साईं टाइम पर छापामार कार्रवाई की और यहां से बड़ी संख्या में ब्रांडेड कंपनी की घड़ी जो की डुप्लीकेट थी उन्हें जब्त किया. वहीं दुकान संचालक दानिश और अनिल ये घड़ियां असली बताकर ग्राहकों को महंगे दामों पर बेच रहे थेस, पिछले दिनों मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर बड़ी संख्या में डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने यह चेकिंग अभियान चलाया और बड़ी संख्या में विभिन्न कंपनियों की डुप्लीकेट घड़ियों को जब्त किया है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
लाखों रुपये की हो सकती है घड़ी
दुकान संचालकों के द्वारा डुप्लीकेट घड़ी को असली घड़ी बता कर ग्राहकों को थमाया जा रहा था. वहीं पुलिस ने कार्रवाई के दौरान विभिन्न कंपनियों की डुप्लीकेट घड़ियों को जब्त किया है, जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में दुकान संचालकों से काफी बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है और जल्द ही इस में एक बड़ा खुलासा भी किया जा सकता है.