इंदौर। शहर में पुलिस की बदसलूकी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र से, जहां ठेला चालकों से अवैध वसूली के चलते पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया है.
इंदौर: पुलिसकर्मियों की बदसलूकी से परेशान ठेला चालकों ने किया प्रदर्शन - इंदौर न्यूज
इंदौर में पुलिसकर्मियों की बदसलूकी से परेशान होकर फल फ्रूट बेचने वाले ठेला चालकों ने प्रदर्शन किया है.
ठेला चालकों ने किया प्रदर्शन
अनलॉक होने के बाद भी इंदौर में पुलिस की बदसलूकी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद वहां पर मौजूद ठेला चालक लामबंद हो गए और उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया.
वहीं उन्होंने पुलिस पर पैसे के लेनदेन के आरोप भी लगाए हैं. फिलहाल पुलिस की बदसलूकी के मद्देनजर वहां पर जितने भी ठेला चालक थे, उन्होंने विरोध स्वरुप अपने फल फ्रूट भी सड़कों पर फेंक दिए हैं. फिलहाल अधिकारियों की समझाइश के बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया है.