इंदौर। रावजी बाजार पुलिस ने एक 9 साल की लापता बच्ची को 18 घंटे में ढूंढकर परिजनों के हवाले किया. परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त की थी. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
लापता बच्ची को पुलिस ने 18 घंटे में किया बरामद, परिजनों ने जताई थी अपहरण की आशंका - रावजी बाजार पुलिस इंदौर
इंदौर के रावजी बाजार पुलिस थाने में फरियादी ने शिकायत की थी कि, उसकी भतीजी काफी देर से गायब है, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण की आशंका के चलते बच्ची को 18 घंटे में ढूंढकर परिजनों के हवाले किया है.
जानकारी के मुताबिक रावजी बाजार थाने पर फरियादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि, उसकी भतीजी दोपहर 12 बजे घर से कुछ खाने का सामान खरीदने की बात कहकर दुकान पर गई थी, तब से घर नहीं लौटी है. परिवार, रिश्तेदारों, मोहल्ले में बहुत तलाश किया गया, लेकिन नहीं मिली, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी ने तत्काल विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर बच्ची के अपहरण कि घटना को गंभीरता से लेते हुए, इसकी सूचना समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को दी. बच्ची को विभिन्न जगहों पर तलाश गया, कई टीमों को बच्ची की तलाश में लगाया गया, गठित टीमों द्वारा तत्काल परिवार वालों से पूछताछ कर रिश्तेदारों के बारे में जानकारी ली गई और थाना क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.
पुलिस के द्वारा बच्ची को 18 घण्टे मे खोज कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया. बता दें बच्ची परिजनों को सूचना दिए बगैर अपनी मामी के घर चली गई थी और काफी देर तक घर नहीं पहुंचने के कारण परिजनों ने अपरहण की आशंका के चलते पुलिस को शिकायत की थी. पुलिस बच्ची के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.