मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Panchayat Election MP 2022 : इंदौर के देपालपुर में बारिश के कारण चुनाव के लिए बना डोम का हिस्सा ढहा - Polling for first phase threetier panchayat elections

इंदौर जिले के देपालपुर में सामग्री वितरण व्यवस्था के तहत डोम बनाया गया था. लेकिन अचानक हुई बारिश के कारण डोम का एक हिस्सा ढह गया. हालांकि इस घटना में किसी तरह का कोई जनहानि नहीं हुई है. (Dome built for elections collapsed) (Due to rain dome collapsed)

Dome built for elections collapsed
चुनाव के लिए बना डोम का हिस्सा ढहा

By

Published : Jun 24, 2022, 5:21 PM IST

इंदौर।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार 25 जून को होगा. इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी विभिन्न मतदान केंद्रों पर की गई है. इधर,चुनाव सामग्री रखने और अन्य कार्य के लिए देपालपुर में बनाए गए डोम का एक हिस्सा गिर गया.

चुनाव के लिए बना डोम का हिस्सा ढहा

किसी को कोई चोट नहीं :ये घटना बारिश के कारण हुई. गुरुवार देर रात तेज बारिश और आंधी चलने लगी. इस कारण डोम का एक हिस्सा ढह गया. घटना के समय वहां पर कुछ ही लोग मौजूद थे, लेकिन अचानक से हुए घटनाक्रम के बाद भी किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी.

MP Mayor Election 2022: महापौर प्रत्याशी जितेंद्र जामदार ने भरा नामांकन, हौसला बढ़ाने पहुंचे सीएम शिवराज, कांग्रेस पर साधा निशाना

अफसरों ने बनाई व्यवस्था :पूरे मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही अन्य लोगों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और सामग्री वितरण व्यवस्था के लिए अलग से व्यवस्था कर सुचारू व्यवस्था की. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में 25 जून को मतदान होना है और उसी को लेकर प्रशासन ने मतदान सामग्री वितरण को लेकर एक अलग व्यवस्था देपालपुर में की है. (Dome built for elections collapsed) (Due to rain dome collapsed)

ABOUT THE AUTHOR

...view details