इंदौर।बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाली एक दंपती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. गनीमत रही कि उन्हें परिजनों द्वारा तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. विवाद के बाद पत्नी ने पति को डराने के लिए जहर खा लिया. जब पति को इस बारे में जानकारी लगी तो उसने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद पड़ोस में रहने वाले कुछ परिचित आ गए और उन्हें गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
जहर खाने से हुई मौत :वहीं दूसरी घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की है. चंदन नगर थाने क्षेत्र पर एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि मृतक का नाम दिलीप राठौर है और वह मूल रूप से जूना रिसाला का रहने वाला था. मृतक चंदन नगर क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर काम करता था. वह कुछ काम से पेट्रोल पम्प से कुछ दूरी पर गया और फिर जहर खाकर वापस से पेट्रोल पंप पर काम करने लगा, लेकिन इसी दौरान उसे उल्टियां होने लगी तो उसने पूरे मामले की जानकारी पेट्रोल पंप पर मौजूद अन्य कर्मचारियों को दी. इसके बाद कर्मचारियों ने परिजनों को जानकारी दी.