मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News : आर्थिक तंगी के कारण बच्चों का स्कूल में एडमिशन नहीं करा पाने से दुखी दंपती ने जहर खाया, हालत स्थिर - दंपती ने जहर खाया हालत स्थिर

इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक दंपती सहित एक युवक ने जहर खा लिया. इसमें दंपती की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो रही थी, क्योंकि वे पैसों की कमी के कारण बच्चों का स्कूल में एडमिशन नहीं करा पा रहे थे. (Due to financial crisis attempt suicide) (Couple ate poison in Indore)

Due to financial crisis attempt suicide
दंपती सहित एक युवक ने जहर खा लिया

By

Published : Jun 28, 2022, 7:15 PM IST

इंदौर।बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाली एक दंपती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. गनीमत रही कि उन्हें परिजनों द्वारा तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. विवाद के बाद पत्नी ने पति को डराने के लिए जहर खा लिया. जब पति को इस बारे में जानकारी लगी तो उसने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद पड़ोस में रहने वाले कुछ परिचित आ गए और उन्हें गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

जहर खाने से हुई मौत :वहीं दूसरी घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की है. चंदन नगर थाने क्षेत्र पर एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि मृतक का नाम दिलीप राठौर है और वह मूल रूप से जूना रिसाला का रहने वाला था. मृतक चंदन नगर क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर काम करता था. वह कुछ काम से पेट्रोल पम्प से कुछ दूरी पर गया और फिर जहर खाकर वापस से पेट्रोल पंप पर काम करने लगा, लेकिन इसी दौरान उसे उल्टियां होने लगी तो उसने पूरे मामले की जानकारी पेट्रोल पंप पर मौजूद अन्य कर्मचारियों को दी. इसके बाद कर्मचारियों ने परिजनों को जानकारी दी.

Suicide Indore : सुसाइड से पहले लिखा- मुझे तो 19 साल की जिंदगी ने हरा दिया, पता नहीं लोग कैसे जीते है 80-90 साल

युवक कुछ दिन पहले हुई थी शादी :बताया जा रहा है कि दिलीप कि अभी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी. दिलीप कुछ आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था. संभवतः इसी के चलते उसने इस तरह का कदम उठाया है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बाणगंगा थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी के मुताबिक दंपती ने विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. ठीक होने के बाद उनके बयान किए जाएंगे. (Due to financial crisis attempt suicide) (Couple ate poison in Indore)

ABOUT THE AUTHOR

...view details