इंदौर।कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी जगह कार्यक्रमों और आयोजनों में कई तरह के नियम और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए इस साल गुरू पूर्णिमा में भी नियम और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना है. इसी कड़ी में कंप्यूटर बाबा ने भी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए गुरू पूजन का आयोजन किया. इस दौरान जो आश्रम नहीं पहुंच पाए उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आशीर्वाद दिया गया.
आश्रमों में ऑनलाइन हुआ गुरू पूजन कार्यक्रम कंप्यूटर बाबा ने अपने आश्रम पर गुरू पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन किया गया है. इस दौरान जो भी शिष्य आश्रम तक पहुंचे, वे सभी बकायदा सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों के साथ गुरू पूजन करने पहुंचे. जो भक्त गुरू के दर्शन नहीं कर पाए उन्हें ऑनलाइन एक्यूमेंट के माध्यम से कंप्यूटर बाबा के दर्शन हुए.
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण काल चल रहा है, उसे देखते हुए गुरू पूजन कार्यक्रम भी नियमों के साथ मनाया गया. साथ ही दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान इस कार्यक्रम में रखा गया है. इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें खुल गई हैं, लेकिन मंदिर और मस्जिद पर ताले लगे हुए हैं. यहीं उनकी सोच को दर्शाती है.
जब उनसे पूछा गया कि जिस तरह से राजनीतिक कार्यक्रमों में संक्रमण को रोकने की जो गाइडलाइन है. उनका जमकर उल्लंघन किया जाता है तो उनका कहना था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करूंगा और जिस तरह से ये आम जनता के साथ ही साधु और संतों को लगातार परेशान कर रहे हैं, इसकी जानकारी दूंगा. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कंप्यूटर बाबा ने सनातन धर्म का विरोधी बताया है.