मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में कड़ाके की ठंड, स्कूलों के समय में किया गया बदलाव - Changes of school time on the orders of administration

प्रदेश में बढ़ती ठंड और लगातार चल रही शीतलहर को देखते हुए इंदौर जिला प्रशासन के आदेश के बाद सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.

Changes of school time on the orders of administration
ठंड बढ़ने से स्कूलों के समय में बदलाव

By

Published : Dec 17, 2019, 10:09 AM IST

इंदौर। जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं शीतलहर से भी लोगों का हाल बेहाल है. इसे देखते हुए इंदौर के स्कूलों के समय में फेरबदल किया गया है. सुबह 7 बजे लगने वाले स्कूल के समय को 9 बजे कर दिया गया है, वहीं हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल अब सुबह साढे़ आठ बजे से लगेंगे.

ठंड बढ़ने से स्कूलों के समय में बदलाव

तापमान में गिरावट के कारण शहर के सभी शासकीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुबह के समय आधे से भी कम होती है. इसके अलावा शिक्षक भी स्कूलों में समय पर नहीं पहुंच पा रहे थे, लिहाजा छोटे बच्चों और प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों को सर्दी से राहत मिल सके, इसलिए जिला प्रशासन ने कल स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर ये फैसला लिया है. जिले में अब प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में क्लासेज नौ बजे से और हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी में क्लासेज साढ़े 8 बजे से लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details