मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया में सक्रिय आंटी के कनेक्शन लेकिन पुलिस गिरफ्त से दूर

ड्रग्स तस्करी मामले में आंटी के सहायक लगातार सोशल मीडिया में सक्रिय हैं, लेकिन इंदैर पुलिस की पकड़ से काफी दूर...

Drug smuggler aunt assistant active in social media but away from police arrest
सोशल मीडिया में सक्रिय आंटी के कनेक्शन

By

Published : Dec 23, 2020, 2:26 AM IST

इंदौर।ड्रग्स तस्करी मामले में इंदौर पुलिस को अभी भी कोई बड़ी सफलता हांथ नहीं लग रही है. आंटी समेत 15 लोगों की गिरफ्तारी के बाद इंदौर पुलिस के हाथ खाली हैं, जबकी आंटी के सहायक लगातार सोशल मीडिया के जरिए सकक्रिय हैं.

आंटी व सागर जैन के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच के दौरान पुलिस को कई तरह की जानकारी हाथ लगी है. पुलिस को कई अलग-अलग तरह के नंबर मिले हैं, जो तस्कर आंटी व सागर जैन के संपर्क में थे. वह अभी भी विभिन्न ड्रग्स तस्करों से लगातार संपर्क में है और सोशल मीडिया के माध्यम से हर पल की अपडेट ले रहे हैं.

पिछले दिनों पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली मुंबई व गोवा भी गई थी, लेकिन कुछ खास पुलिस के हाथ नहीं लगा है

विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग्स तस्करी के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिनमें से आंटी सहित अन्य लोगों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही हैं. अब पुलिस का आंटी की रिमांड 24 दिसंबर तक मिल गई हैं. जबकी अन्य आरोपियों की रिमांड 26 दिसंबर तक की मिली हैं.

बीस और लोग बन सकते हैं आरोपी

15 आरोपियों पूछताछ में पुलिस को कई तरह की जानकारी हाथ लगी है. आरोपियों ने कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया है, जो विभिन्न तरह से डग्स को युवक और युवतियों में सप्लाई करते थे. अब पुलिस उन्हें चिंन्हित कर उनके गिरफ्तारी की तैयारी कर रही हैं. बताया जा रहा है मामले में तकरीबन 20 और लोगों को आरोपी बनाया जा सकता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details