मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच रोज खुलता है दवा बाजार, कोरोना से बचाव का रखा जा रहा पूरा ध्यान - थोक दवा बाजार

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के सबसे बड़े थोक बाजार इंदौर में कोरोना वायरस से बचाव का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए सभी व्यापारियों एवं कर्मचारियों को प्रवेश लाइसेंस की फोटो कॉपी और व्यापारी के द्वारा दिए गए अधिकृत पत्र के माध्यम से ही बाजार में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं विक्रेताओं को मास्क पहनने और एक मीटर की दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

drug-market-opens-daily-amid-lockdown-in-indore
लॉकडाउन के बीच रोज खुलता है दवा बाजार

By

Published : Mar 27, 2020, 10:58 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 11:56 PM IST

इंदौर।कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान मेडिकल, सब्जियों सहित सभी आवश्यक चीजों की उपलब्धता जारी रखी गई है. वहीं इंदौर एकमात्र ऐसा थोक दवा बाजार है, जो पूरे प्रदेश में दवाओं की आपूर्ति कर रहा है. इस कारण दुकानों में फुटकर दवा व्यापारियों की भीड़ इकठ्ठा हो रही है. जिसके चलते प्रशासन ने दवा विक्रेताओं को मास्क पहनने और एक मीटर की दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए हैं.

लॉकडाउन के बीच रोज खुलता है दवा बाजार

इंदौर का दवा बाजार मालवा-निमाड़ समेत पूरे प्रदेश में दवा सप्लाई का प्रमुख बाजार है. ऐसे में जिला प्रशासन ने शहर के दवा बाजार को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है.

कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया की प्रशासन के निर्देश अनुसार दवा की दुकाने खोली जा रही हैं और दवा व्यापारियों को इंफेक्शन से बचाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए सभी व्यापारियों एवं कर्मचारियों को प्रवेश लाइसेंस की फोटो कॉपी और व्यापारी के द्वारा दिए गए अधिकृत पत्र के माध्यम से ही बाजार में प्रवेश दिया जा रहा है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details