मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर शहर की सफाई और कानून व्यवस्था पर ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी नजर - मध्य प्रदेश न्यूज

इंदौर में सफाई और कानून व्यवस्था पर अब ड्रोन से नजर रखी जाएगी, जिसकी टेस्टिंग नगर निगम ने शुरू कर दी है.

ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी नजर

By

Published : Oct 23, 2019, 5:51 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 5:58 PM IST

इंदौर। शहर में सफाई व्यवस्था और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब ड्रोन कैमरे की मदद ली जाएगी. ये ड्रोन कैमरे इतने आधुनिक हैं कि आसमान से ही दो किलोमीटर दूरी तक देखा जा सकता है. निगम अधिकारी ड्रोन कैमरों की टेस्टिंग कर रही है. अगर ये टेस्टिंग में सफल होती है तो जल्द ही शहर में होने वाले बड़े आयोजनों और सफाई व्यवस्थाओं पर इनका उपयोग किया जायेगा.

सफाई और कानून व्यवस्था पर ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी नजर


इंदौर में होने वाले सभी बड़े आयोजनों में नगर निगम ही कैमरे लगाता है. इसी के मद्देनजर नगर निगम जल्द ही ऐसे ड्रोन खरीदने वाला है, जिससे आसमानी निगरानी की जा सकती है. वहीं ड्रोन कैमरे के माध्यम से जमीन पर चल रही गतिविधियों पर आसानी से नजर रखी जा सकती है. कहीं भी गड़बड़ मिलने पर तत्काल उसे सुधारा जा सकता है. निगमायुक्त आशीष सिंह के मुताबिक जिस तरह से शहर का विस्तार हो रहा है, उसमें ऐसे ड्रोन कैमरे की जरूरत अधिक है. फिलहाल इन कैमरों से टेस्टिंग की जा रही है. अगर ये कारगर साबित हो जाता है तो जल्द ही शहर में ऐसे ड्रोन कैमरों की मदद से व्यवस्थाओं पर नजर रखी जाएगी.

Last Updated : Oct 23, 2019, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details