इंदौर।शहर में नगर पालिका निगम का नवाचार ड्राइव-इन फेसिलिटी वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत हो गई है. प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की मौजूदगी में नेहरू स्टेडियम में सेंटर का शुभारंभ हुआ है. अब कार में बैठे-बैठे सहूलियत के हिसाब से लोग वैक्सीनेशन करा सकेंगे. दो पहिया वाहन चालकों को भी यह सुविधा मिल सकेगी. पहले दिन हर सेंटर में 500 लोगों के वैक्सीनेसन का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा सभी केंद्रों पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ ही ऑब्जर्वेशन एरिया की भी व्यवस्था की गई है. 45+ उम्र के लोगों को मौके पर ही रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन की भी सुविधा मिलेगी.
सेंटर में रहेगी विशेष व्यवस्था
ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर पर दो और चार पहिया वाहनों के आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते रहेंगे. सेंटरों पर टैंट, पीने का पानी और लाइट आदि के इंतजाम किए गए हैं. यहां वाहनों की आवाजाही और व्यवस्थित पार्किंग के लिए जरूरी तैयारियां की गई हैं. जहां-जहां जमीन ऊंची-नीची है, वहां समतलीकरण किया गया है. यह सेंटर खुले स्थानों पर रहेंगे, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा. जो लोग वैक्सीन लगवाने आएंगे उनके बैठने या आराम करने की व्यवस्था भी सेंटरों पर की जाएगी. वहीं निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि 45 या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ मिल सकेगा. छह स्थानों पर ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. निगमायुक्त ने कहा है कि जल्द से जल्द 45 या उससे ज्यादा उम्र के लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा कर दिया जाएगा.