इंदौर। शहर की गंभीर नदी और मुख्य पेयजल स्रोत यशवंत सागर तालाब में दूषित पानी होने की वजह से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर निगम को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सौंपी है.
गंभीर नदी और यशवंत सागर तालाब का पानी हुआ दूषित, पाए गए खतरनाक धातु - गंभीर नदी
इंदौर के पीथमपुरा स्थित फैक्ट्री ने यशवंत सागर तालाब में दूषित पानी छोड़ दिया, जिसमें खतरनाक धातु पाए गए हैं. ये पानी लोगों और मवेशियों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
दरअसल 22 अक्टूबर को पीथमपुरा स्थित फैक्ट्री ने गंभीर नदी और यशवंत सागर तालाब को दूषित कर दिया था, हालांकि लोगों ने इस मामले की सूचना जल कार्य प्रभारी बलराम वर्मा को दी थी, जिन्होंने कलारिया गांव में जाकर निरीक्षण भी किया था. पानी में भारी धातुओं के तत्व पाए गए हैं, जो खतरनाक श्रेणी में आते हैं. पानी में एसिड और केमिकल पाया गया है, जिसकी वजह से पानी का रंग लाल हो गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद अब नगर निगम पता लगा रहा है कि शहर के पेयजल स्त्रोत को दूषित करने के लिए आखिरकार कौन जिम्मेदार है, ताकि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जा सके.