मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए- नए तरीके से गांजे की हो रही तस्करी, ड्रेनेज के टैंकर से 3 करोड़ का गांजा जब्त - चार आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में डीआरआई टीम ने दो हजार किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है. इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

DRI team seized hemp
ड्रेनेज के टैंकर से DRI टीम ने जब्त किया गांजा

By

Published : Feb 20, 2020, 9:44 AM IST

इंदौर। नशीले पदार्थों के तस्कर अब तस्करी के नए-नए तरीके खोज रहे हैं. इसी के चलते डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने इंदौर में दो हजार किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है. जिसे ड्रेनेज चेंबर की सफाई करने वाले टैंकर में भरकर ले जाया जा रहा था. इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

डीआरआई टीम को सूचना मिली थी कि एक सेफ्टी टैंक की सफाई करने वाला टैंकर, एक स्कॉर्पियो और एक ट्रक में गांजा ले जाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर टीम ने जब संबंधित वाहनों को रोककर पड़ताल की तो 1230 किलोग्राम का गांजा सेप्टिक टैंक सफाई ट्रक में और 838 किलोग्राम गांजा ट्रक में ले जाया जा रहा था. इसका स्थानीय बाजार मूल्य लगभग 3.1 करोड़ बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details