मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नामी गुटखा कारोबारी पर DRI ने कसा शिकंजा, लाखों का माल जब्त, करोड़ों का कटा चालान

इंदौर जिले के गुटखा कारोबारियों के खिलाफ डीआरआई लगातार कार्रवाई कर रहा है, इसी कड़ी में डीआरआई की टीम ने शहर के नामी गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी के यहां कार्रवाई कर लाखों का माल जब्त किया है, जबकि करोड़ों रूपए की चालानी कार्रवाई भी की है.

seized truck
जब्त ट्रक

By

Published : Jun 16, 2020, 2:50 PM IST

इंदौर।डीआरआई ने पिछले दिनों गुटखा कारोबारी पर शिकंजा कसा था, उसी कड़ी में डीआरआई की टीम ने इंदौर के नामी गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी के यहां छापेमारी की है, जहां कई अनियमितताएं मिलने पर करोड़ों रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है, जबकि इस मामले में लगातार डीआरआई की कार्रवाई जारी है.

गुटखा कारोबारियों के खिलाफ डीआरआई की कार्रवाई

करोड़ों रुपए का काटा चालान

पिछले दिनों संजय माटा और संदीप माटा पर डीआरआई ने कार्रवाई कर कई खुलासे किए थे. जिसके बाद डीआरआई की टीम ने संजय माटा और संदीप माटा की लिंक के माध्यम से इंदौर के गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी के यहां छापेमारी की थी. इस दौरान डीआरआई को कई तरह की टैक्स चोरी और अन्य तरह की अनियमितताएं मिली थी, जिस पर डीआरआई की टीम ने टैक्स चोरी के संबंध में करोड़ों रुपए की चालानी कार्रवाई की है.

गुटखा कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज

गुटका कारोबारी कई दिनों से फरार चल रहा है, डीआरआई लगातार जांच पड़ताल में जुटी है. इस दौरान गुटखा कारोबारी के घर पर जब डीआरआई की टीम कार्रवाई करने पहुंची तो वहां पर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया. जिसके बाद डीआरआई की टीम ने हंगामा करने वालों के खिलाफ जूनी इंदौर थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया था, जैसे ही डीआरआई की टीम ने गुटखा माफिया किशोर वाधवानी पर शिकंजा कसा तो वह फरार हो गया.

लाखों रुपए का गुटखा जब्त

जानकारी के अनुसार किशोर वाधवानी को (राजस्व खुफिया निदेशालय) डीआरआई की टीम ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है और पूछताछ के लिए इंदौर ले आई है. जहां से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान टीम को कई ट्रक भी मिले, जिसमें से लाखों रुपए का गुटखा भी बरामद हुआ था, जिन्हें डीआरआई की टीम ने जांच के लिए जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details