इंदौर।डॉ अम्बेडकर नगर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. लोको पायलट ने ट्रैक पर पड़े एक वाहन को देख ट्रेन को रोक दिया लेकिन फिर भी ट्रेन वाहन को कुछ दूर तक घसीटकर ले गई. जिसमें कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन वाहन का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया.
लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेन्द्र कुमार जयंत के अनुसार देर रात लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर अचानक एक लोडिंग वाहन ट्रेन के सामने आ गया था. वाहन को पटरी पर देख ट्रेन के पायलट ने सूझबूझ से ट्रेन की गति को कम किया. गति कम होने के बाद ट्रेन का इंजन पटरी पर खड़े लोडिंग वाहन से टकरा गया. हालांकि ट्रेन की स्पीड कम होने के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.