मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी करने वाली बहू से मांगा दहेज, मामला दर्ज

इंदौर के महिला थाने में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें सरकारी विभाग में पदस्थ एक पीड़िता ने अपने पति सास-ससुर व अन्य लोगों पर दहेज संबंधी केस दर्ज करवाया है.

indore news
सरकारी नौकरी करने वाली बहू से मांगा दहेज

By

Published : Jan 28, 2021, 10:14 PM IST

इंदौर।देश में आज भी दहेज के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. इंदौर के महिला थाने में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें सरकारी विभाग में पदस्थ एक पीड़िता ने अपने पति सास-ससुर व अन्य लोगों पर दहेज संबंधी केस दर्ज करवाया है. वहीं महिला पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. बहू के मुंबई ट्रांसफर नहीं होने की बात पर ससुराल पक्ष के लोग बहू को परेशान करने लगे, जब बहू ने अपना ट्रांसफर मुंबई करवा लिया तो उसके बाद पति व सास, ससुर बहु से 25 लाख रुपए की मांग कर परेशान कर रहे थे. लॉकडाउन के समय भी अपनी बहू को पति व सास-ससुर द्वारा काफी प्रताड़ित किया गया था. उसके बाद पीड़िता ने हिम्मत कर महिला थाने में शिकायती आवेदन दिया था. पुलिस ने दहेज लोभी पति व सास ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

सरकारी नौकरी करने वाली बहू से मांगा दहेज

सरकारी विभाग में पदस्थ है बहू

महिला थाना पुलिस ने पत्नी की शिकायत के आधार पर नेवी अधिकारी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज किया है. पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह सरकारी विभाग में पदस्थ है और उसके ससुराल वाले मुंबई ट्रांसफर करवाना चाहते हैं लेकिन किसी कारण से ट्रांसफर नहीं हो रहा था जिस बात पर मुंबई में रहने वाले पति सास-ससुर परेशान करने लगे थे, जब जैसे तैसे पीड़िता ने अपना ट्रांसफर मुंबई करवाया उसके बाद ससुराल के लोग 25 लाख रुपए की मांग करने लगे थे. वहीं लॉकडाउन के समय भी काफी प्रताड़ित किया जाता था. जिसके बाद पीड़िता ने हिम्मत कर महिला थाने में पति सास ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details