इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने पति, देवर और सास के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. युवती ने पुलिस में अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.
दहेज के लिए पति ने पत्नी को घर से निकाला, पुलिस ने दर्ज किया मामला - दहेज प्रताड़ना
इंदौर के हीरा नगर पुलिस थाना में एक युवती ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
हीरानगर थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में रहने वाली युवती की शादी 2019 में नागपुर में रहने वाले राहुल बिजवे से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति, देवर और सास के द्वारा दस लाख रुपए की डिमांड की जाने लगी. पैसे नहीं देने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. जिसको लेकर कई बार युवती के माता-पिता ने उसके ससुराल वालों को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने एक न सुनी, बता दें कि युवती गर्भवती थी और इसके बावजूद उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी दौरान सास ने युवती को धक्के मारकर घर से निकाल दिया. जिसके चलते युवती का मिस कैरेज हो गया. जिसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी. लेकिन उसके बाद भी पति द्वारा सोशल मीडिया पर युवती को बदनाम किया जाने लगा. युवती की शिकायत पर पुलिस ने पति, देवर और सास पर मामला दर्ज कर लिया है.