मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दहेज प्रताड़ना का मामला, पीड़िता की शिकायत पर पति, सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज - दहेज प्रताड़ना का मामला

दहेज प्रताड़ना के मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

dowry harassment case
दहेज प्रताड़ना का मामला

By

Published : Feb 9, 2021, 6:56 AM IST

इंदौर। शहर में महिला संबंधी अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला महिला थाने से सामने आया है, जहां एक पीड़िता ने दहेज की डिमांड कर रहे पति, सास-ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 6 दिसंबर 2019 को हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो पति और सास-ससुर ने ठीक-ठाक रखा, लेकिन उसके बाद पति रोमित नौकरी करने के लिए सिंगापुर चले गए. इसके बाद सास और ससुर छोटी-छोटी बात को लेकर लगातार परेशान करने लगे. इसके बाद फरवरी 2020 को रोमित सिंगापुर से वापस आए, लेकिन सास के बहकावे में आने के बाद वह लगातार मारपीट करने लगे. वहीं पति ने 50 लाख रुपये की डिमांड भी रखी.

पीड़िता ने पुलिस को ये भी बताया कि जब उसने 50 लाख लाने से मना कर दिया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. इस पूरे घटनाक्रम की पीड़िता ने अपने परिजनों को बताई. परिजन पूरे मामले को लेकर अहमदाबाद पहुंचे. इसके बाद ससुराल वालों को समझाइश दी गई.

सिंगापुर ले जाकर भी किया प्रताड़ित
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि यहां पर परिजनों की समझाइश देने के बाद पति रोमित के साथ वह सिंगापुर चली गई, यहां पीड़िता ने एक ऑस्ट्रेलियन बीसी कंपनी में नौकरी कर ली. उस कंपनी में पीड़िता की सैलरी 5300 डॉलर थी, जो भारतीय मुद्रा के अनुसार 290000 रुपये के आसपास थी, लेकिन यह रुपए उसे पति द्वारा नहीं दिए जाते थे. इसी के साथ पीड़िता ने बताया कि रोमित की सिंगापुर में एक अमेरिकन महिला मित्र है. उसी पर वह इन पैसों को खर्चा करते है. शादी के पहले से वह अमेरिकन महिला के संपर्क में थे. उसी के साथ सिंगापुर में भी रहता था. पीड़िता ने बताया कि वह वंदे भारत फ्लाइट से भारत लौटी. मुंबई आकर वह कुछ दिन क्वारंटाइन रही. फिर मुंबई से इंदौर अपने मायके आ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details