इंदौर।जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शहर के महिला पलासिया थाने में एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि पति और उसके सास-ससुर दहेज के 5 लाख की डिमांड कर रहे हैं. इसको लेकर विवाद किया जा रहा है. फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रेम विवाह करने वाली युवती ने ससुराल में दहेज के लिए ससुराल वालों की मारपीट का शिकार हुई, यहीं नहीं जब उसने लड़की को जन्म दिया तो ससुराल वालों ने बीमार हालत में ही उसकी डंडों से पिटाई कर दी. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, वहीं युवती का आरोप है कि शादी के बाद से दहेज के लिए उसे सताया जा रहा है. कई बार तो आधी रात को मारपीट कर घर से बाहर कर देते हैं. महिला थाने में फरियादी की शिकायत पर उसके पति तरुण जायसवाल, सास शीला जायसवाल और ससुर चंद्रकांत जायसवाल के खिलाफ दहेज यातना और मारपीट का प्रकरण दर्ज कराया है.
फिर लुट गई बिटिया की खुशियां: पांच लाख नहीं मिले, तो नहीं आई बारात
महिला ने पुलिस को बताया कि तरुण से उसकी लव कम अरेंज मैरेज हुई थी. उसकी शादी को लगभग डेढ़ साल हो गया, 6 महीने पहले उसने बेटी को जन्म दिया. अंजली का आरोप है कि शादी के बाद से ही उससे पांच लाख और कार की मांग की जाने लगी उसके माता-पिता दहेज देने के लिए सक्षम नहीं है, तो ससुराल वाले उस पर ज्यादा जुल्म करने लग गए, अंजलि के अनुसार कई बार तो आधी रात को चोटी पकड़कर घर के बाहर भी निकाल दिया गया, उसने बेटी को जन्म दिया, तब उसका ऑपरेशन हुआ था. अंजली का आरोप है कि इसी हालत में उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई. जिससे उसके टांके तक टूट गए, तंग आकर वह अपने माता-पिता के घर उज्जैन चली गई और अब ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया.
- महिला के पति और सास-ससुर पर मामला दर्ज
इंदौर में पहले भी इस तरह के घटनाक्रम सामने आ चुके हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति और सास-ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, साथ ही उनकी तलाश भी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.