इंदौर।डेल्टा प्लस वेरिएंट की आशंकाओं को देखते हुए बुधवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की आशंकाओं को देखते हुए विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं. अब विशेष सावधानी और सतर्कता रखी जा रही है. जिले में हरेक कोरोना पॉजिटिव मरीज को गंभीरता से लेकर उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है. इसके साथ ही संबंधित मरीज के घर को कंटोनमेंट जोन बनाकर उनके परिजनों को निर्धारित समय के लिए आइसोलेशन में रखा जायेगा.
संक्रमितों का किया जाएगा कोरोना टेस्ट
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि संबंधित मरीज के संपर्क में आने वाले परिजनों और साथियों की ट्रेसिंग कर उन सभी की सैंपलिंग कराई जायेगी. कलेक्टर ने बताया कि जिले में भले ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है, फिर भी प्रशासनिक स्तर पर विशेष सावधानी एवं सतर्कता रखी जा रही है. सभी अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार आदि को निर्देश दिये गये हैं कि वे प्रतिदिन पूर्वाह्न में टीकाकरण और कोविड मैनेजमेंट पर ध्यान दें. इस संबंध में क्षेत्र का सतत भम्रण कर निगरानी रखें. अपरान्ह में वे राजस्व संबंधी कार्यों को निराकृत करें.