मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में Delta Plus Variant की आशंकायें, कलेक्टर ने दिए निर्देश

इंदौर में डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. बुधवार को कलेक्टर ने कहा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट की आशंकाओं को देखते हुए विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं.

Delta Plus Variant
डेल्टा प्लस वेरिएंट

By

Published : Jun 23, 2021, 9:49 PM IST

इंदौर।डेल्टा प्लस वेरिएंट की आशंकाओं को देखते हुए बुधवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की आशंकाओं को देखते हुए विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं. अब विशेष सावधानी और सतर्कता रखी जा रही है. जिले में हरेक कोरोना पॉजिटिव मरीज को गंभीरता से लेकर उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है. इसके साथ ही संबंधित मरीज के घर को कंटोनमेंट जोन बनाकर उनके परिजनों को निर्धारित समय के लिए आइसोलेशन में रखा जायेगा.

संक्रमितों का किया जाएगा कोरोना टेस्ट
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि संबंधित मरीज के संपर्क में आने वाले परिजनों और साथियों की ट्रेसिंग कर उन सभी की सैंपलिंग कराई जायेगी. कलेक्टर ने बताया कि जिले में भले ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है, फिर भी प्रशासनिक स्तर पर विशेष सावधानी एवं सतर्कता रखी जा रही है. सभी अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार आदि को निर्देश दिये गये हैं कि वे प्रतिदिन पूर्वाह्न में टीकाकरण और कोविड मैनेजमेंट पर ध्यान दें. इस संबंध में क्षेत्र का सतत भम्रण कर निगरानी रखें. अपरान्ह में वे राजस्व संबंधी कार्यों को निराकृत करें.

जिले में टीकाकरण महा-अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन
कलेक्टर ने कहा कि जिले में टीकाकरण महा-अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है. अभी भी अनेक ऐसे क्षेत्र है, जहां टीकाकरण कम हुआ है और वहां टीकाकरण के प्रति उदासिनता है. ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां पर टीकाकरण के लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे. लोगों को हर तरह से जागरूक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि देशी-विदेशी मदिरा की दुकानों में आने वाले लोगों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित किया जायेगा. इसके लिये आबकारी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है.

उज्जैन में भी मिले थे Delta Plus Variant के दो मरीज, संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि जिले में शासकीय कार्यालयों में शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने तथा शासकीय सेवाओं को प्राप्त करने के लिये आने वाले नागरिकों को टीकाकरण के लिये विशेष रूप से प्रेरित किया जायेगा. उनसे पूछा जायेगा कि आपको टीका लगा है या नहीं. अगर उन्हें टीका नहीं लगा है, तो उन्हें टीका लगवाने के लिये प्रेरित किया जायेगा. इस संबंध में कार्यालय प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details