इंदौर। कोरोना से जंग लड़ रहे इंदौर के लिए जंहा प्रदेश और केंद्र की सरकार जिस तरह से हर संभव मदद कर रही है. अब शहरवासी भी आगे आकर मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक पांच वर्षीय बच्ची ने अपनी गुल्लक में जमा पैसों को मदद के लिए पुलिस कर्मियों को दे दिए.
5 साल की मुस्कान ने जन्मदिन पर दान की गुल्लक, देश के लोगों की चिंता - Sadar Bazar Police Station Incharge
एक बच्ची ने अपने जन्मदिन के मौके पर गुल्लक में जमा पैसे देश हित में दे दिए, बच्ची ने अपने जन्मदिन सदर बाजार थाना प्रभारी को बच्ची ने सौंपी. जन्मदिन के मौके पर उसने अपनी गुल्लक शहर के हित में दान कर दी.
![5 साल की मुस्कान ने जन्मदिन पर दान की गुल्लक, देश के लोगों की चिंता 5-year-old girl donated money](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6987770-thumbnail-3x2-cbs.jpg)
5 वर्षीय बच्ची ने किए पैसे दान
5 वर्षीय बच्ची ने दान दिए गुल्लक के पैसे
इंदौर को कोरोना महामारी से बचाने के लिए शहरवासी मदद के लिए आगे आ रहे हैं, इसी कड़ी में इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची मुस्कान ने सदर बाजार थाना प्रभारी को अपनी गुल्लक सौंप दी.
बता दे जिस बच्ची ने अपनी गुल्लक सदर बाजार थाना प्रभारी को सौंपी उस बच्ची का आज जन्मदिन था और जन्मदिन के मौके पर उसने अपनी गुल्लक शहर के हित में दान कर दी.