इंदौर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) इंदौर द्वारा आवारा कुत्तों को लेकर एक सेल्टर होम का निर्माण किया है. आईआईएम द्वारा परिसर में मौजूद और आस-पास के आवारा श्वानों की सुरक्षा के उद्देश्य से एक डॉग शेल्टर का निर्माण करने और वहां मौजूद हर श्वान की देखभाल करने का काम किया जा रहा है. इस पहल की शुरुआत दो साल पहले की थी. आज यहां 30 से अधिक श्वान और नन्हे पिल्ले भी हैं. जिन्हें अडॉप्ट भी किया जा सकता है.
आईआईएम इंदौर में डॉग वैक्सीनेशन कैंप हुआ आयोजित - इंदौर न्यूज
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) इंदौर द्वारा आवारा कुत्तों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 32 श्वानों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच और लगा एंटी रेबीज टीका लगाया गया.
आईआईएम अधिकारियों के अनुसार आईआईएम प्रकृति प्रेमी समुदाय है और हम पर्यावरण और सभी प्राणियों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. हमने दो साल पहले परिसर में डॉग शेल्टर Paws at Planet-I की स्थापना की थी संस्थान के सभी पशु-प्रेमी सदस्य न केवल इन श्वानों की देखभाल करते हैं, बल्कि उनकी देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाते हैं. अब तक 10 से अधिक श्वानों और नन्हें पिल्लों को सफलतापूर्वक अडॉप्ट भी करवाया जा चुका है. आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने हाल ही में इसी डॉग शेल्टर में 15 डॉग हाउस भी दान किए थे. यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी भी मौसम में श्वानों को परेशानी न आए.