मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमेरिका में गूंजेगी Indore की स्वच्छता की कहानी, NewYork Indian Film Festival में दिखेगी 'इंदिरा' पर बनी डॉक्यूमेंट्री - सड़क पर सुंदर रंगोली

इंदौर की स्वच्छता और इस काम के प्रति सफाईकर्मियों की लगन के किस्से अब न्यूयॉर्क के फ़िल्म फेस्टिवल में भी सुनने और देखने को मिलेंगे. दरअसल युवा फ़िल्म डायरेक्टर स्टेनली हेक्टर ने इंदौर की महिला सफाईकर्मी इंदिरा दीदी पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाई है. 'द हीरो विथ इन' नामक इस डॉक्यूमेंट्री का चयन न्यूयॉर्क इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है.जो इंदौरवासियों के लिए किसी गौरव से कम नहीं

स्वच्छता का पर्याय बनीं इंदिरा दीदी
स्वच्छता का पर्याय बनीं इंदिरा दीदी

By

Published : Jun 18, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 7:28 PM IST

इंदौर। शहर की स्वच्छता और इस काम के प्रति सफाईकर्मियों की लगन के किस्से अब न्यूयॉर्क के फ़िल्म फेस्टिवल में भी सुनने और देखने को मिलेंगे.दरअसल युवा फ़िल्म डायरेक्टर स्टेनली हेक्टर ने इंदौर की महिला सफाईकर्मी इंदिरा आदिवाल यानि इंदिरा दीदी पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाई है.द हीरो विथ इन नामक इस डॉक्यूमेंट्री का चयन न्यूयॉर्क इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है.बता दें कि नगर निगम की महिला सफाईकर्मी इंदिरा दीदी बिना अवकाश लिए नारायण बाग इलाके में सफाई का जिम्मा संभालती हैं.महत्त्वपूर्ण बात यह है कि इंदिरा दीदी सफाई के साथ नारायण बाग की सड़कों पर रोजाना रंगोली भी बनाती हैं. और इस रंगोली के लिए खुद के पैसे से रंग खरीदती हैं. बता दें कि उनका कहना है कि उन्हे रंगोली बनाने का शौक है और ये काम वे अपनी खुशी के लिए करती हैं. उनकी रंगोली से नारायण बाग इलाके के लोग इतने प्रभावित हैं कि उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रहते.

इंदिरा दीदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री का न्यूयॉर्क इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल के लिए चयन

दुनिया से हुआ है 58 डॉक्यूमेंट्री का चयन


इंदौर शहर चार बार स्वच्छता में नम्बर वन का खिताब हासिल कर चुका है.सफाई के क्षेत्र में शहर को शिखर पर पहुंचाने के पीछे की वजह निगम के कर्मचारियों की जी तोड़ मेहनत है.निगम की एक ऐसी ही मेहनती सफाईकर्मी इंदिरा दीदी की कहानी अब न्यूयॉर्क के इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई देगी.बता दें कि नॉर्थ अमेरिका का यह सबसे पुराना फिल्म फेस्टिवल है.फेस्टिवल के लिए दुनियाभर की 58 डॉक्यूमेंट्री का चयन हुआ है.जिसमें इंदिरा दीदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री 'द हीरो विथ इन' भी शामिल है. युवा फ़िल्म डायरेक्टर स्टेनली हेक्टर ने इस डॉक्यूमेंट्री को तैयार किया है.

इंदिरा दीदी खुद के खर्च से बनाती हैं सड़कों पर रंगोली

द हीरो विथ इन नामक इस डॉक्यूमेंट्री में इंदिरा दीदी का सफाई के प्रति जज्बा और शहर की सड़कों को सुंदरता प्रदान किये जाने का मकसद भी शामिल है. इंदिरा दीदी नारायण बाग इलाके में सफाई का जिम्मा बिना अवकाश लिए संभालती हैं. सुबह 4 बजे से पहले सफाई में जुट जाने के बाद इंदिरा दीदी नारायण बाग की सड़कों पर रंगोली बनाती हैं, जिसका पूरा खर्च भी वह स्वयं ही वहन करती हैं. इंदिरा दीदी के इसी समर्पण पर आधारित इस विचार को शार्ट फ़िल्म के तौर पर प्रदर्शित किया गया है.

इंदिरा दीदी से नारायण बाग के लोग भी हैं प्रभावित


इंदिरा दीदी की लगन से नारायणबाग के लोग भी प्रभावित हैं. रहवासी जब सुबह घर से बाहर निकलते हैं, तब उन्हें साफ सड़कों पर सुंदर रंगोली बनी दिखती है.यही वजह है कि इंदिरा दीदी इस क्षेत्र के लोगों के लिए परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं.

सड़क पर सुंदर रंगोली बनाती हैं इंदिरा दीदी

फेस्टिवल में चयन से बेहद खुश हैं स्टेनली हेक्टर


इंदिरा दीदी के बारे में जब युवा डायरेक्टर स्टेनली हेक्टर को पता लगा तो उन्होंने इस विषय पर डॉक्यूमेंटी बनाने का फैसला लिया.जब यह डॉक्यूमेंट्री न्यूयॉर्क फ़िल्म फेस्टिवल में शामिल हुई, तो वो क्षण स्टेनली के लिए भी यादगार बन गया.


ऐसे बनेंगे स्वच्छता में सिरमौर?, सफाई कर्मियों को नहीं मिलती झाड़ू

इंदिरा दीदी और उनके जैसे कई सफाईकर्मी दिनरात मेहनत कर शहर को सबसे साफ बनाये रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.जिसके कारण इंदौर आज सफाई के क्षेत्र में विश्व भर में अपनी पहचान बना चुका है.इंदिरा दीदी जैसे मेहनती सफाईकर्मी का किस्सा जब न्यूयॉर्क के फ़िल्म फेस्टिवल में दिखेगा, तो यह निश्चित ही सभी के लिए गौरव का विषय होगा.

Last Updated : Jun 18, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details