मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

400 अवैध रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार डॉक्टर की जमानत याचिका खारिज - डॉक्टर विनय शंकर की जमानत याचिका

दौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में डॉक्टर विनय शंकर त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके पास से करीब 400 इंजेक्शन बरामद किए थे.

Remade
अवैध रेमडेसिविर

By

Published : May 24, 2021, 4:23 PM IST

इंदौर। जिला न्यायालय ने पिछले दिनों अवैध 400 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार डॉक्टर की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है और न ही ट्रायल शुरू हुआ है.

  • यह है पूरा मामला

दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में डॉक्टर विनय शंकर त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके पास से करीब 400 इंजेक्शन बरामद किए थे. इन इंजेक्शन में इनकी मैन्युफैक्चरिंग स्थान आदि की जानकारी नहीं थी. जिसके बाद पुलिस ने त्रिपाठी पर भारतीय दंड विधान की धारा 274 ,275, 276 ,420 और महामारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया था.

येलो फंगस ने दी दस्तक, गाजियाबाद में पहला मरीज

  • जमानत याचिका खारिज

मामले में गिरफ्तारी के बाद डॉ. त्रिपाठी ने जमानत के लिए जिला न्यायालय में आवेदन दिया और यह दलील दी कि उसे केवल संदेह के आधार पर पुलिस ने पकड़ा है. उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. जबकि मामले में सरकारी वकील का कहना था कि आरोपी से 400 इंजेक्शन बरामद हुए हैं जिनकी खरीदी के इनवॉइस और चालान भी नहीं मिले हैं. इंजेक्शन नकली है या असली इसकी जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details