इंदौर। मिनी मुंबई कहे जाने वाले इस शहर में कोरोना का कहर जमकर बरपा है. संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. डॉक्टर्स का कहना है कि अगर इस बीमारी को मात देना है तो इम्यून सिस्टम मजबूत होना जरूरी है. लिहाजा लोगों को अपनी लाइफ स्टाइल में तब्दीली की जरूरत है. इसके अलावा सोशल डेस्टेंसिंग का पालन करना भी बहुत जरुरी है.
सावधानी भी जरूरी
डॉक्टर्स ने कहा कि अभी इस संक्रमण से बचाव के लिए कोई दवा नहीं है. लिहाजा सावधानी बरतकर इससे बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि घर में रहें. बहुत जरुरी होने पर ही घर से निकलें और मास्क लगाएं. इसके अलावा हाथों को बार-बार धोएं और सेनिटाइज करें. इस तरह के कदम उठाकर और जनसहयोग के जरिए ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है.