इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ एक डाक्टर द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. फिलहाल, युवती की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
इलाज कराने आई युवती से डॉक्टर ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज - इंदौर पुलिस
एक युवती के साथ डॉक्टर ने उस समय छेड़छाड़ की जब महीला अपना इलाज कराने के लिए आई थी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों को संरक्षण देने वाले बीजेपी नेता सहित छह पर FIR दर्ज
इलाज के दौरान की छेड़छाड़
दरअसल, इलाज कराने गई युवती के साथ डॉक्टर ने क्लीनिक पर अश्लील हरकत की, जिसके बाद युवती ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई, दरअसल, युवती की जब तबीयत खराब हुई तो वह डॉक्टर से अपना इलाज कराने गई थी. युवती के साथ उसकी मां भी डॉक्टर के क्लीनिक पर गई थी. डॉक्टर युवती को चेकअप करने के बहाने चेकअप रूम में ले गया और वहां उसने युवती के साथ अश्लील हरकत की. युवती द्वारा शोर मचाए जाने पर उसकी मां ने डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया. इतने में ही आस पड़ोस के लोग वहां एकत्रित हो गए और उन्होंने डॉक्टर की जमकर पिटाई की, पीड़ित परिवार डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के एमआईजी थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है.