कैलाश विजयवर्गीय बोले- घर में बैठकर पी लो शऱाब, लेकिन सड़क पर मत घूमो, कांग्रेस बोली चंदा लेकर नशे का प्रमोशन कर रहे - एमपी की ताजा खबर
Kailash Vijayvargiya on Alcohol Remark: इंदौर की विधानसभा 1 में शराब का मुद्दा गरमाता जा रहा है. अब खुद नशे के खिलाफ बयान देने वाले कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वे शराब सेवन का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. इस बयान के बाद से ही कांग्रेस हमलावर हो गई है.
इंदौर। एक नंबर विधानसभा में नशाखोरी आखिरकार बड़ा मुद्दा बन चुका है. स्थिति यह है कि नशे और नशाखोरी के खिलाफ बयान देने वाले कैलाश विजयवर्गीय अब खुद नशे का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में उनका एक बयान आया है. इसमें विजयवर्गीय कहते नजर आ रहे हैं कि सड़क पर पीकर हंगामा करना ठीक नहीं है. यदि कोई पीने का शौकीन है, तो वह घर में बैठकर पी सकता है. कमरे में बैठकर पी सकता है, लेकिन सड़कों पर पीकर घूमना ठीक नहीं है.
इधर, कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा, "विजयवर्गीय को शराब माफिया की ओर से चुनावी चंदा मिल गया है. इसलिए वह खुद नशाखोरी और नशे का प्रमोशन कर रहे हैं." दरअसल, इंदौर की एक नंबर विधानसभा के विधानसभा क्षेत्र में मजदूरों की तदाद अधिक है. साथ ही इस इलाके में शराब की खपत अधिक होती है. इस इलाके में करीबन 20 से 30 परसेंट मतदाता हैं.
कांग्रेस ने नहीं खुलने दी शराब की दुकान: खुद कांग्रेस ने बीते 5 साल में यहां नई शराब की दुकान नहीं खुलने दी. हाल ही में कुशवाहा नगर चौराहे पर जो दुकान खुली उसका भी कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने विरोध करते हुए बंद करने की चेतावनी दी है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने एक नंबर विधानसभा में नशाखोरी को मुख्य मुद्दा मानते हुए, नशे के खिलाफ रैली भी निकाली थी. उन्होंने बयान दिया था कि एक नंबर विधानसभा क्षेत्र को नशे से मुक्त किया जाएगा. इसमें उन्होंने नाइट कलर के अलावा नशा करने वालों का सख्त विरोध किया था.
कैलाश विजयवर्गीय का बयान था कि जिस क्षेत्र की 51% महिलाएं शराब की दुकान बंद करने का आवेदन दे देंगी. वहां की दुकान में बंद करवा दूंगा. वहीं, ब्राउन शुगर नाइट्रा अन्य गंभीर तरह के नशे की चेन को खत्म करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय पहले खुद तय कर लें कि वह नशे के समर्थक है या नशे विरोध में.
श्रमिक मतदाता शराब के शौकीन:दरअसल, इंदौर की एक नंबर विधानसभा में औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण बड़ी संख्या में यहां श्रमिकों की बस्ती है. इसमें सागर रोड की फैक्ट्री प्रेम नगर कुशवाहा नगर तिगरिया चौराहा आदि इलाके ऐसे हैं, जहां श्रमिक मतदाता बहुत हैं. दिनभर काम करने वाले श्रमिक शाम को थकान उतारने अथवा अपनी नियमित लत के कारण शराब पीते हैं. इन्हें अब खुद विजयवर्गीय नाराज करने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि उन्होंने शराब पीने को लेकर यू टर्न किया है.
संजय शुक्ला बोले कलारी खोलना है तो दो नंबर में खोल लो:एक नंबर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला का दावा है कि उन्होंने बीते 5 साल में शराब की एक भी नई दुकान नहीं खुलने दी. जो दुकान 15 साल पहले से खुली हुई है, वह कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले हटेगी. उन्होंने विजयवर्गीय पर आरोप लगाते हुए कहा जो लोग शराब माफिया से नोट लेकर कलारी खुलवाते हैं. वहीं नोट अब चुनाव में बांट रहे हैं लेकिन मतदाता समझदार है जो सब चीज समझ रहा है.
भाजपा नेता के खिलाफ अवैध शराब बिक्री की कार्रवाई:दरअसल, एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में शराब कारोबारी संतोष रघुवंशी और विक्की रघुवंशी का शराब कारोबार है. विक्की रघुवंशी खुद बीजेपी जिले की मोर्चा इकाई में पदाधिकारी है. इनके खिलाफ अवैध शराब बिक्री के प्रकरण दर्ज हैं. हाल ही में सदर बाजार थाने के अलावा एमजी रोड थाने में भाजपा नेता विक्की रघुवंशी अवैध शराब मामले में पकड़ा गया था. इसके खिलाफ मामला भी दर्ज है. फिलहाल, संतोष रघुवंशी विक्की रघुवंशी की टीम एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में चुनावी प्रचार में जुटी हुई है. जिसे लेकर भी कहीं ना कहीं मतदाता निराश है.