मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Diwali 2022: दीपावली पर पटाखे खरीदने से पहले इन बातों को रखें ध्यान, ऐसे करें ग्रीन पटाखों की पहचान

दीपावली त्योहार को लेकर हर जगह बाजार सज गए हैं. बाजारों में लोगों की भीड़ देखने मिल रही है. वहीं इस बार पटाखा बाजार में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है, बड़ी संख्या में लोग पटाखा लेने पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि एनजीटी की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इस बार भी बाजार में ग्रीन पटाखों की बिक्री को प्राथमिकता दी जा रही है. (diwali 2022) (sale of firecrackers on diwali) (sale of green firecrackers on diwali in mp ) (firecracker traders follow ngt guideline)

sale of green firecrackers on diwali
ऐसे करें ग्रीन पटाखों की पहचान

By

Published : Oct 20, 2022, 11:10 PM IST

इंदौर। दीपावली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं दीपावली आने में बस कुछ दिन और बचे हैं. ऐसे में बाजारों में कपड़ों, मिठाईयों, भगवान की प्रतिमाओं से लेकर पटाखों की दुकानें भी सज गई हैं. जहां देशभर में पटाखों की दुकानें सज गई है, वहीं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशों के अनुसार इस बार भी बाजार में ग्रीन पटाखों की बिक्री को प्राथमिकता दी जा रही है.हालांकि ग्रीन पटाखों की जानकारी न होने से कई बार इनकी पहचान नहीं हो पाती है, लेकिन कुछ खास पहलुओं को पटाखों पर देखकर ग्रीन पटाखों और आतिशबाजी की पड़ताल की जा सकती है. (diwali 2022) (sale of firecrackers on diwali)

बाजार में उछाल की संभावना: इंदौर में फिलहाल शहर के रीजनल पार्क समेत अन्य दो स्थानों पर पटाखा बाजार लगाया गया है. जहां ग्रीन पटाखों में ग्रीन फुलझड़ी, अनार, लड़ी समेत बटरफ्लाई सायरन अनार एवं तरह-तरह की आकर्षक आतिशबाजी बिक्री के लिए मौजूद है. पिछले दो साल जहां कोरोना के साए में लोगों ने गुजारे हैं, तो इस बार दीपावली को लेकर हर इलाके में खासा उत्साह नजर आ रहा है. यही स्थिति पटाखा बाजार में भी दिख रही है. इस बार ग्रीन पटाखों समेत अन्य आतिशबाजी के दामों में करीब 40 परसेंट का उछाल है, लेकिन ग्राहक भी बाजार में उतनी ही संख्या में खरीदारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि दीपावली के पूर्व इंदौर में थोक व्यापार करीब 800 करोड़ का और लोकल व्यापार ₹300 तक का होने की संभावना है. जिसे लेकर आतिशबाजी मार्केट भी खासा उत्साहित नजर आ रहा है.

ऐसे करें ग्रीन पटाखों की पहचान

Diwali 2022: कमल पर विराजमान मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा करें, नहीं तो हो सकता है आपका ये नुकसान

ऐसे पहचाने ग्रीन पटाखे:ग्रीन पटाखों को पहचानने के लिए खरीदारी के समय ग्राहकों को उतना समय नहीं मिल पाता. ग्रीन पटाखों की पहचान आसानी से करने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल व सीएसआईआर ने कुछ गाइडलाइन जारी की है. जिसके अनुसार इनकी पहचान संभव है. पटाखों के पैकेट पर छपे बारकोड को भी स्कैन कर इनकी पहचान की जाती है. इसके अलावा आतिशबाजी के हर प्रोडक्ट पर csir-neeri का निशान होगा. वहीं इन संस्थान द्वारा जारी किए गए लाइसेंस का क्रमांक एवं संबंधित कंपनी का नाम भी आतिशबाजी के उत्पाद पर एक ग्रीन बैच जैसी आकृति में हर पैकेट पर जरूर होता है. जो हरे रंग का निशान अलग दिखता है. इसके अनुसार ऐसे पटाखों के पैकेट पर पेट्रोलियम एवं एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन व नेशनल एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट संबंधी जानकारी भी रहती है. इसके अलावा रजिस्टर्ड पटाखा कंपनियों के उत्पादों पर peso का उल्लेख होता है. इसके अलावा ग्रीन पटाखों का महत्व इसलिए भी है, क्योंकि इनके फूटने पर बेरियम साल्ट का दुष्प्रभाव पर्यावरण पर नहीं होता. क्योंकि ग्रीन पटाखों में ये तत्व नहीं पाया जाता है. (diwali 2022) (sale of firecrackers on diwali) (sale of green firecrackers on diwali in mp ) (firecracker traders follow ngt guideline)

ABOUT THE AUTHOR

...view details