इंदौर। दीपावली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं दीपावली आने में बस कुछ दिन और बचे हैं. ऐसे में बाजारों में कपड़ों, मिठाईयों, भगवान की प्रतिमाओं से लेकर पटाखों की दुकानें भी सज गई हैं. जहां देशभर में पटाखों की दुकानें सज गई है, वहीं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशों के अनुसार इस बार भी बाजार में ग्रीन पटाखों की बिक्री को प्राथमिकता दी जा रही है.हालांकि ग्रीन पटाखों की जानकारी न होने से कई बार इनकी पहचान नहीं हो पाती है, लेकिन कुछ खास पहलुओं को पटाखों पर देखकर ग्रीन पटाखों और आतिशबाजी की पड़ताल की जा सकती है. (diwali 2022) (sale of firecrackers on diwali)
बाजार में उछाल की संभावना: इंदौर में फिलहाल शहर के रीजनल पार्क समेत अन्य दो स्थानों पर पटाखा बाजार लगाया गया है. जहां ग्रीन पटाखों में ग्रीन फुलझड़ी, अनार, लड़ी समेत बटरफ्लाई सायरन अनार एवं तरह-तरह की आकर्षक आतिशबाजी बिक्री के लिए मौजूद है. पिछले दो साल जहां कोरोना के साए में लोगों ने गुजारे हैं, तो इस बार दीपावली को लेकर हर इलाके में खासा उत्साह नजर आ रहा है. यही स्थिति पटाखा बाजार में भी दिख रही है. इस बार ग्रीन पटाखों समेत अन्य आतिशबाजी के दामों में करीब 40 परसेंट का उछाल है, लेकिन ग्राहक भी बाजार में उतनी ही संख्या में खरीदारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि दीपावली के पूर्व इंदौर में थोक व्यापार करीब 800 करोड़ का और लोकल व्यापार ₹300 तक का होने की संभावना है. जिसे लेकर आतिशबाजी मार्केट भी खासा उत्साहित नजर आ रहा है.