इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्र छात्रवृत्ति को लेकर परेशान हो रहे हैं. छात्र कई बार महाविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को बता चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई निराकरण नहीं हो रहा है.
छात्रवृत्ति को परेशान हो रहे हैं दिव्यांग छात्र, महाविद्यालय विश्वविद्यालय से नहीं मिल रहा है कोई उचित जवाब - एमपी न्यूज
इंदौर के शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज में पढ़ने वाले कई ऐसे दिव्यांग छात्र हैं. जिन्हें अपनी शिक्षा के दौरान मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
सरकार वैसे तो दृष्टिबाधित ओ दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. उन्हें शिक्षा और मूल धारा से जोड़ने के लिए उन्हें कहीं तरह की सुविधा प्रदान की जाती है. लेकिन वर्तमान में इंदौर के शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज में पढ़ने वाले कई ऐसे दिव्यांग छात्र हैं. जिन्हें अपनी शिक्षा के दौरान मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा हर साल छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. इस साल उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली है. वहीं कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा इस बार उन्हें छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी. इसके लिए कॉलेज द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि उन्हें दूसरी जगह से छात्रवृत्ति मिलती है. इसलिए उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी. छात्रों का कहना है कि आर्थिक सहायता का हवाला देकर प्रबंधन छात्रवृत्ति नहीं दे रहा है. हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया