मध्य प्रदेश

madhya pradesh

होलकर महाविद्यालय में आयोजित किया गया संभागीय निराकरण शिविर उच्च शिक्षा से जुड़ी समस्याओं का किया जा रहा निराकरण

By

Published : Nov 21, 2019, 12:38 AM IST

प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद इंदौर में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 'संभागीय समस्या निवारण' शिविर का आयोजन किया गया

संभागीय निराकरण शिविर का आयोजन

प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद इंदौर में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 'संभागीय समस्या निवारण' शिविर का आयोजन किया गया. आयोजन इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज परिसर में किया गया, जिसमें उच्च शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे और मिलने वाली समस्याओं का निराकरण की प्रक्रिया शुरू की.

संभागीय निराकरण शिविर का आयोजन

समाधान शिविर में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय द्वारा अलग-अलग हेल्प काउंटर लगाए गए थे. शासन के निर्देश पर एक ही जगह सभी समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से यह शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में समस्याओं को लेकर छात्र कम कर्मचारी बड़ी संख्या में पहुंचे.

शिविर में सबसे अधिक समस्याएं वेतन, पेंशन और नियुक्तियां जैसी समस्याएं सामने आईं, जिन्हें विभाग द्वारा जल्द ही निपटाने का आश्वासन दिया गया.
धार से आए एक व्यक्ति द्वारा सिलेक्शन हो जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं होने की समस्या बताए जाने पर विश्वविद्यालय के काउंटर से उसे 1 माह में निराकरण करने का आश्वासन दिया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details