मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमवाय अस्पताल में निर्धारित दवाइयों की कमी, लोगों ने कमिश्नर से की शिकायत - संभागायुक्त कार्यालय

इंदौर के एमवाय अस्पताल परिसर में जांचों व दवाइयों की कमी की शिकायत संभागायुक्त कार्यालय में की गई थी, जिसके चलते आज संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया साथ ही मरीजों से उपचार की स्थिति भी जानी.

एमवाय अस्पताल में निर्धारित दवाइयों की कमी लोगों ने कमिश्नर से की शिकायत

By

Published : Aug 31, 2019, 11:15 AM IST

इंदौर। इंदौर समेत पश्चिमी मध्य प्रदेश के करीब 14 जिलों में पाए जाने वाले कैंसर के मरीजों का उपचार इंदौर कैंसर अस्पताल में किया जाता है, जहां स्थानीय एमवाय अस्पताल परिसर में मौजूद इस अस्पताल के तमाम वार्डों में इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं जिसके चलते अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था और संसाधनों की कमी महसूस की जा रही है. वहीं अस्पताल में जांच के अलावा निर्धारित दवाइयों की कमी की शिकायत संभागायुक्त कार्यालय में की गई थी.

एमवाय अस्पताल में निर्धारित दवाइयों की कमी लोगों ने कमिश्नर से की शिकायत

जिसके चलते आज अस्पताल में तमाम जांचों की उपलब्धता समेत दवाइयों की पूर्ति के लिए संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने अस्पताल पहुंचकर विभिन्न वार्डों में मरीजों के हाल जाने इस दौरान उन्होंने एमजीएम कॉलेज की डीन को मरीजों के उपचार के लिए तमाम व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए, साथ ही नई मशीनों की उपलब्धता और तमाम तरह की जाटों के लिए भी राज्य शासन की ओर 41 अनुमतियों को लेकर भी चर्चा की इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अधिकांश भागों में पहुंचकर मरीजों से उपचार की स्थिति भी जानी.

बता दें कि देशभर में महामारी बन रही कैंसर की बीमारी अब लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसके चलते इंदौर में आलम यह है कि हर साल यहां कैंसर के 3000 प्रकरण सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details