इंदौर। जिला कोर्ट ने हत्या के प्रयास की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को 5 साल जेल की सजा दी है. घटना इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र की है, जहां आपसी लेनदेन के विवाद में एक युवक ने दूसरे को मारने की कोशिश की. इसी मामले को लेकर कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही थी.
आरोपी को मिली पांच साल जेल की सजा
बता दें कि कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले मुन्नालाल का उसके पड़ोसी जयराम के साथ लेन-देने को लेकर विवाद हो गया था. इसी से गुस्साए आरोपी जयराम ने उसको तलवार से मारने की कोशिश की. कोर्ट ने सबूतों के आधार पर आरोपी जयराम को 5 साल जेल की सजा के साथ में 1000 रुपए जुर्माने के रुप में देने का दंड दिया है. कोर्ट ने कहा है कि अगर दंड की राशि नहीं दी जाएगी तो जेल की सजा दो महीने बढ़ जाएगी.
कोर्ट का फैसला: हत्या की कोशिश के आरोपी को पांच साल की सजा - कनाडिया थाना क्षेत्र
इंदौर की जिला कोर्ट ने हत्या के प्रयास की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पांच साल जेल की सजा दी है. कोर्ट ने ये फैसला दोनों पक्षों को सुनने और गवाहों के आधार पर किया है.
इंदौर जिला कोर्ट
इंदौर: मुहं पर कपड़ा बांधकर बदमाश उड़ा ले गए 2 लाख रूपए
हाल के दिनों में इंदौर में कोर्ट ने कई मामलों में अहम फैसले दिए हैं जो नजीर बन रहे हैं.