इंदौर। शहर में जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है. 'प्रोजेक्ट 100 कलाम' के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के साथ जिले के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में पास हुए कर्मचारी के बच्चों को एक परीक्षा के माध्यम से आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी. छात्रों की ट्यूशन फीस प्रशासन भरेगा.
इस योजना के तहत चयनित होने के लिए हाई स्कूल परीक्षा में छात्र के अंक 70% होने चाहिए. प्रोजेक्ट कलाम के अंतर्गत सभी वर्गों के ऐसे विद्यार्थी जो शासकीय स्कूल में कक्षा 11 वीं में विज्ञान संकाय के साथ पढ़ाई कर रहे हैं वह भी इसके पात्र होंगे.
''प्रोजेक्ट 100 कलाम'' संवारेगा बच्चों का भविष्य चयन के लिए प्रवेश परीक्षा 18 अगस्त को विकासखंड मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी. साथ ही 100 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें पढ़ाई के साथ निःशुल्क रहने और परिवहन की सुविधा भी दी जाएगी.
प्रशासन शहर से नए कलाम बनाने की राह में आगे बढ़ चला है. जिसमें एक्सट्रमार्क्स कोचिंग संस्था की मदद से होनहार बच्चों को आईआईटी और नीट प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क प्रोफेशनल ट्यूशन देने के लिए 'प्रोजेक्ट हंड्रेड कलाम' शुरू किया गया है.
वहीं पास होने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं 1 सितंबर से प्रारंभ होगी प्रोजेक्ट के तहत छात्रों के सपनों को साकार करने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.