मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पब के बाहर देर रात हुआ विवाद, पूर्व विधायक के भतीजे पर मारपीट के आरोप - इंदौर

इंदौर में बीती रात पब के बाहर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Controversy outside the pub
पब के बाहर विवाद

By

Published : Mar 8, 2021, 10:49 AM IST

इंदौर।देर रात पब के बाहर विवाद के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है. जहां इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में पब के बाहर दो पक्ष आपस में जमकर लड़े और एक दूसरे पर पत्थर बरसाए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की है, जहां देर रात पब के बाहर दो पक्ष शराब पीकर जब लौट रहे थे तो पुरानी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में लड़ने लगे एक पक्ष की में 2 लड़कियां भी मौजूद थी. नशे उन युवतियों ने संगठित होकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और जमकर पीट दिया. वहीं दूसरे पक्ष ने भी पत्थरों से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई. वहां पर खड़ी एक पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ हुई.

गेहूं की फसल जमाने पर विवाद, भाई ने कर दी भाई की हत्या

वहीं बताया जा रहा है कि जो दूसरा पक्ष है, वह पूर्व विधायक जीतू जिराती का भतीजा बताया जा रहा है. फिलहाल पूरे मामले में दोनों पक्ष की ओर से कुछ लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया है. पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

छोटी सी बात को लेकर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि देर रात क्षेत्र में पब चालू था और उसके बाद जब वह लौट रहे थे, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पुरानी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे की ओर से जमकर मारपीट शुरू हो गई. फिलहाल इस दौरान दूसरे पक्ष ने पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन पुलिस के सामने भी जमकर विवाद जारी रहा. लिहाजा पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्षों को अलग किया और घायलों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details