मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवाद के बाद उज्जैन और इंदौर पुलिस ने नहीं की सुनवाई - इंदौर

उज्जैन में रहने वाली 15 साल की नाबालिक बस में बैठकर इंदौर आई थी. यहां पर उसे शुक्ला के बाड़े में बंधक बनाकर रख लिया गया. वहीं इस पूरे मामले में फरियादी ने सबसे पहले उज्जैन पुलिस को शिकायत की, लेकिन उज्जैन पुलिस ने किसी तरह की कोई शिकायत का निराकरण नहीं किया.

Dispute between two parties in Indore
बाणगंगा

By

Published : Jan 18, 2021, 12:32 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की पुलिस की कार्यप्रणाली पर हमेशा सवाल खड़े होते रहते हैं, उज्जैन में रहने वाली 15 साल की लड़की बस में बैठकर इंदौर पहुंच गई, बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित उसको कुछ लोगों ने बंधक बनाकर रख लिया. जिस थाना क्षेत्र में उसे बंधक बनाकर रखा. थाना क्षेत्र के जिस इलाके में लड़की के परिजन पहुंचे. वहां पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की गाड़ी जला दी. इसकी शिकायत लेकर जब दूसरा पक्ष बाणगंगा थाने पर पहुंचा तो इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. जब मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो बाणगंगा पुलिस ने गाड़ी जलाने के मामले में मामला दर्ज किया.

उज्जैन में रहने वाली 15 साल की नाबालिक बस में बैठकर इंदौर आई थी. यहां पर उसे शुक्ला के बाड़े में बंधक बनाकर रख लिया गया. वहीं इस पूरे मामले में फरियादी ने सबसे पहले उज्जैन पुलिस को शिकायत की, लेकिन उज्जैन पुलिस ने किसी तरह की कोई शिकायत का निराकरण नहीं किया. इसके बाद नाबालिग को ढूंढते हुए परिजन इंदौर पहुंचे और इंदौर में जैसे ही उन्हें बाणगंगा क्षेत्र के शुक्ला के बाड़े में लड़की के होने की सूचना मिली तो परिजन वहां पर पहुंचे. लेकिन जैसे ही लड़की के परिजनों ने शुक्ला के बाड़े में रहने वाले युवक के घर का दरवाजा खटखटाया तो उसने लड़की के परिजनों पर हमला कर दिया. जिस कार से परिजन उज्जैन से इंदौर पहुंचे थे, उस गाड़ी में आग लगा दी.

इसके बाद पूरे मामले की शिकायत करने लड़की के परिजन बाणगंगा थाने पर पहुंचे. वहीं जिस युवक ने नाबालिग युवती को बंधक बनाया था. इस पूरे मामले की शिकायत लेकर फरियादी आईजी के पास पहुंचा तो आईजी ने पूरे मामले में बाणगंगा पुलिस को निर्देश दिए और आईजी से मिले निर्देशों के बाद बाणगंगा पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर कार में आग लगाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

युवक करता है बीजेपी नेता के वहा नौकरी

बता दें पुलिस ने इस मामले में यादव नंद नगर के रहने वाले प्रफुल्ल तोमर और उसके साथी बादल के खिलाफ आगजनी की धाराओं में मामला दर्ज किया है. बादल बीजेपी के कद्दावर नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला व उनके भतीजे गोलू शुक्ला के वहां पर नौकरी करता है. जिस शुक्ला के बाड़े में यह पूरा विवाद हुआ वह बाड़ा शुक्ला परिवार का ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details