मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में एक ही विभाग के दो अधिकारियों में हुआ विवाद, पुलिस ने दर्ज किया केस

इंदौर में एक ही विभाग में पदस्थ अधिकारियों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. एक अधिकारी ने दूसरे अधिकारी की शिकायत पुलिस को की है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jabalpur High Court
अधिकारियों में हुआ विवाद

By

Published : Jun 7, 2021, 10:34 PM IST

इंदौर। जिले में एक ही विभाग में पदस्थ अधिकारियों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जिसमें एक अधिकारी ने दूसरे अधिकारी की शिकायत पुलिस से की है. वहीं पुलिस ने भी संबंधित अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

खाद निरीक्षक प्रेम कुमार डोंगरे के खिलाफ केस दर्ज

खाद और औषधि विभाग के अफसरों में मारपीट की नौबत आ गई. एक पक्ष की शिकायत पर निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. पुलिस ने बताया है कि deputy drug control शोभित की रिपोर्ट पर खाद निरीक्षक प्रेम कुमार डोंगरे और उनके ड्राइवर राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया है. दोनों एक ही विभाग में नौकरी करते हैं. डोंगरे ने drug controler के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. इसे लगभग 1 साल हो चुका है, जिसमें विभाग से जुड़े कई आरोप लगाए गए हैं. इसी याचिका को लेकर दोनों के बीच झगड़ा चला रहा है.

अधिकारियों में हुआ विवाद

JUDA Strike: मरीजों पर पड़ी दोहरी मार, डॉक्टर के बिना नहीं हो रहा इलाज

शोभित ने पुलिस को बताया है कि प्रेम कुमार ने उसे बात करने के लिए बड़े अस्पताल के पास बुलाया था और कहा था कि याचिका को लेकर चर्चा करनी है. शोभित वहां पहुंचा तो डोंगरे कहने लगा कि तुम्हारे परिवार को भी बुलाओ, आज किसी को जिंदा नहीं छोडूंगा. उन्होंने कहा कि तुम्हारी और मेरी लड़ाई में परिवार बीच में कहां से आ गया तो बोला मैं परेशान हो गया हूं तुमको छोडूंगा नहीं. उसने शोभित का मोबाइल छीन लिया और गाड़ी में बैठाने के लिए जबरदस्ती करने लगा. ड्राइवर के साथ मारपीट की कहने लगा कि आज तो तुम बच गए वरना तुम्हारी हत्या कर देता. बड़े अधिकारियों को मामला बताया गया तो इस मामले की रिपोर्ट सयोगितागंज थाने में दर्ज न करते हुए लसूड़िया थाने में दर्ज हुई.

MY Hospital के पास विभाग का है ऑफिस

खाद्य एवं औषधि विभाग का ऑफिस MY Hospital के नजदीक है और दोनों के बीच कहासुनी ऑफिस में ही हुई है. बदनामी के डर से घटनास्थल को बदल दिया गया है बता दे इस पूरे ही मामले में आला अधिकारियों ने दोनों अधिकारियों को समझाइश भी दी लेकिन संबंधित अधिकारी ने पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया थाने में कर दी और लसूड़िया पुलिस ने भी एक अधिकारी की शिकायत पर दूसरे अधिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस पूरे मामले में एक अधिकारी भोपाल में पदस्थ है. पहले भी इनके बीच विवाद होते आए हैं उसी के चलते एक अधिकारी का तबादला भोपाल कर दिया गया है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जहां जांच में जुटी हुई है तो वहीं विभाग से संबंधित अधिकारी भी पूरे मामले में लगातार जांच की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details