मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महापौर मालिनी गौड़ के बेटे पर मारपीट का आरोप, थाने पहुंचा मामला - indore news

महापौर मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य और कांग्रेस नेता एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोपाला कोडवानी के बीच हुई मारपीट अब थाने पहुंच गई है. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन लेकर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

Dispute  between BJP  and congress leader reached police station
कांग्रेस-बीजेपी नेता के बीच विवाद पहुंचा थाने

By

Published : Jun 28, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 2:29 PM IST

इंदौर। उपचुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक विवाद लगातार सामने आ रहे हैं, इसी कड़ी में एक और विवाद चर्चा में है. महापौर मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ और कांग्रेस नेता एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी के बीच हुई मारपीट अब थाने पहुंच गई है. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन लेकर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

कांग्रेस-बीजेपी नेता के बीच विवाद पहुंचा थाने

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता गोपाला कोडवानी के साथ एकलव्य गौड़ ने मारपीट की. इसकी सूचना जैसे ही बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को लगी तो दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंच गए और जमकर एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आये. वहीं पुलिस ने दोनों पक्ष से आवेदन लेकर जांच के बाद करवाई करने का आश्वासन दिया है.

गोपाल कोडवानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर दवाब बनाया गया पर जब इसका विरोध किया तो मेरे साथ एकलव्य गौड़ और राकेश जैन ने मारपीट की, साथ ही राकेश जैन ने गाली गलौच और जान से मारने की धमकी भी दी.

दूसरी तरफ बीजेपी समर्थक और व्यापारी पदाधिकारी सचिव ललित परियानी ने गोपाल कोडवानी पर तानाशाही के आरोप लगाते हुए कहा कि व्यापारी उनसे त्रस्त हैं क्योंकि वो किसी की बात नहीं सुनते है और जो आरोप उन्होंने लगाए है वो बेबुनियाद हैं.

कोरोना संकट काल में भी कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में राजनीतिक प्रतिस्पर्धा लगी हुई है. जहां पिछले दिनों कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर प्रकरण दर्ज करवाये हैं, वहीं अब बीजेपी ने कई कांग्रेस नेताओं पर प्रकरण दर्ज करवा दिए हैं.

Last Updated : Jun 28, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details