मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के DAV में फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर ABVP व NSUI के बीच विवाद

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAV) में फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई में विवाद हो गया. इस फिल्म को लेकर एक परिचर्चा डीएवी में होनी थी लेकिन इसकी अनुमति ऐन मौके पर रद्द कर दी गई.

The Kerala Story discussion in DAV Indore
इंदौर के DAV में फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर ABVP व NSUI के बीच विवाद

By

Published : May 15, 2023, 12:28 PM IST

इंदौर। फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर देशभर में विवाद सामने आ रहे हैं. इंदौर में भी इस मूवी को लेकर विवाद हो गया. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 'द केरला स्टोरी' को लेकर परिसंवाद का आयोजन किया गया. पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा इसकी अनुमति जारी की गई परंतु एनएसयूआई के विरोध के बाद इसकी अनुमति रद्द कर दी गई. बता दें कि मध्यप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है. बीजेपी नेता इस फिल्म को अधिक से अधिक लोगों के दिखाने का प्रयास कर रहे हैं.

कांग्रेस की आपत्ति, रद्द की अनुमति :देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और द केरला स्टोरी के राइटर सूर्यपाल सिंह द्वारा छात्रों के साथ परिसंवाद का आयोजन किया गया था. विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस में यह परिसंवाद आयोजित किया जाना था. पूर्व में इसकी अनुमति विश्वविद्यालय द्वारा दी गई. हालांकि कांग्रेस और एनएसयूआई के विरोध के बाद विश्वविद्यालय ने इसकी अनुमति रद्द कर दी. इसके बाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

श्रोताओं को परेशान होना पड़ा :अनुमति रद्द होने के बाद निजी स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि सूर्यपाल सिंह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ही पूर्व छात्र हैं. छात्रों से मूवी पर एक परिसंवाद आयोजित किया था. जिसकी पूर्व अनुमति दी गई थी. विश्वविद्यालय ने अंतिम समय में इसकी अनुमति रद्द कर दी. इस कारण श्रोताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. क्योंकि यह संवाद एक निजी स्थल पर आयोजित किया गया. हालांकि इसमें बड़ी संख्या में श्रोता शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details