इंदौर। 'आई आई टी इंदौर की टीम' ने राज्य शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के सहयोग से 13 जनवरी 2021 से 'विज्ञान पर चर्चा' कार्यक्रम शुरू किया. ये कार्यक्रम 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के 'राष्ट्रीय अविष्कार अभियान' के तहत किया गया. यह कार्यक्रम कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के बेसिक साइंटिफिक कॉन्सेप्ट ( Basic scientific concept ) और ऑनलाइन स्टडी से उन पर पड़ने वाले तनाव को कम करने के लिए रखा गया. साथ ही इस कार्यक्रम में टीचर्स को इंटरनेट के टूल्स का उपयोग करना भी सिखाया गया.
- अब तक 9 सत्रों का आयोजन
इस कार्यक्रम के 9 सत्रों का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा चुका है. कार्यक्रम का आयोजन आई आई टी इंदौर के संकाय सदस्यों डॉ. नीरज कुमार शुक्ला, संयोजक-एक भारत श्रेष्ठ भारत डॉ. आशीष कुमार (टीम लीडर) और डॉ. मृगेन्द्र दुबे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. इस सत्र का आयोजन आमतौर पर हर बुधवार को शाम 4 से 5 बजे तक किया जाता है. हर सत्र का आयोजन आई आई टी इंदौर के YOUTUBE स्ट्रीमिंग चैनल के माध्यम से टीम करती है. इसमें रोचक विषयों को लिया जाता है. जैसे रोशनी का सरल उपयोग, वायु प्रदूषण, सौर प्रणाली, खाद्य घटक, ब्रह्मांडीय तरीके से गणित ध्वनि तरंगें.